MP: सास ने गर्म लोहे से बहू को जलाया, ससुर ने प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, ससुराल में जुल्म की हदें पार 

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा में ससुराल वालों द्वारा बहू पर किए गए अमानवीय अत्याचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर की रात गांव का युवक रोहित रूहेला उसके घर आया और भाप की मशीन मांगने के बहाने उससे बदसलूकी करने लगा.

Advertisement

इसी दौरान उसकी जेठानी ने युवक को उसके पास देख लिया और वो निकला. इसके बाद ससुराल वालों ने महिला को दोषी ठहराते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि  सास, ससुर, पति और जेठानी ने मिलकर उसके कपड़े उतार दिए और लात-घूंसों से मारपीट की.

ससुराल वालों ने बहू के साथ किया अमानवीय अत्याचार

इतान ही नहीं सास ने गर्म लोहे के पलटे से उसके प्राइवेट पार्ट और जांघों पर जलाने की कोशिश की, जबकि ससुर ने प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. महिला को पूरी रात नग्न अवस्था में रखा गया और मारपीट की गई.

14 दिसंबर को बेहोशी की हालत में पति और ससुर महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके मायके के पास फेंककर भाग गए. स्थानीय लोगों ने पीड़िता के माता-पिता को सूचना दी. पीड़िता के माता-पिता उसे अस्पताल ले गए और 15 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

इस घटना पर करनवास पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पांच आरोपियों पर बीएनएस की धारा 115 (2), 118 (1),74,64,3 (5) में प्रकरण कायम किया है.  घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी और सहमी हुई है. पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग की जा रही है

 

Advertisements