मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने कत्ल का खुलासा किया है. जिसमें मृतक ने जिन लोगों को बाइक पर लिफ्ट दी थी, उन्होंने ही उसकी हत्या कर दी. लूट और हत्या की वारदात को शराब के नशे में अंजाम दिया गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर की सुबह बैतूल-इंदौर हाईवे से 100 मीटर दूर धौल रोड पर सिर कुचला शव मिला था. मृतक की पहचान आमला निवासी सतीश नायक के रूप में हुई. जांच में पता चला कि वह बाइक लेने इंदौर गया था और लौटते समय उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमें बनाईं.
इसके बाद टोल नाकों से वीडियो फुटेज खंगाले गए और साइबर सेल ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की. मोबाइल की आखिरी लोकेशन बेला गांव में पाई गई, जिससे पुलिस आरोपियों तक पहुंची और राजपाल उइके और बारिक परते को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने सतीश से लिफ्ट मांगी और लूटपाट के इरादे से उसकी हत्या कर दी.
पेट्रोल खत्म होने पर बाइक जंगल में छोड़ा
हत्या के बाद भागते समय उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वे घायल हो गए और पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. पेट्रोल खत्म होने पर उन्होंने बाइक जंगल में छोड़ दी. पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट घटनास्थल से बरामद की.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि साइबर सेल और पुलिस टीम के जांच के दौरान मृतक का मोबाइल बेला गांव में एक्टिव मिला. पूछताछ में राजपाल उइके और बारिक परते को गिरफ्तार किया गया. साइबर सेल और टीम की मेहनत से हत्या का खुलासा हुआ. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.