MP News: सागर में पुल पार करते हुए नदी में बह गई थी गर्भवती, 3 दिन बाद झाड़ियों में मिला शव

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. सागर जिले के देवरी में नाग पंचमी पर्व पर रामघाट नदी में पुल पार करते समय एक गर्भवती महिला बह गई थी. अब महिला का शव तीसरे दिन बरामद किया गया है.

दरअसल, पांच वर्ष की गर्भवती वंदना साहू (26 वर्ष) अपने परिवार के साथ रामघाट मंदिर में पूजन करने आईं थी. लौटते समय रामघाट नदी के छोटे पुल पर बाढ़ के पानी के बीच बाइक से पुल पार करते समय वह नदी में बह गईं थी.

तीसरे दिन मिला शव

स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम और पुलिसकर्मियों ने पिछले दो दिन से लगातार नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली. इसके बाद कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम देवरी पहुंची. गुरुवार (31 जुलाई) को सुबह 6 बजे से 30 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम ने रामघाट नदी से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया

मौके पर पहुंचा प्रशासन

सूचना मिलने के बाद एसडीएम मुनव्वर खान, एसडीओपी शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया पुलिस थाने का बल एवं एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ग्राम पचासिया पहुंची.

झाड़ियों में मिली लाश

यहां सुखचैन नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी लाश को निकाला गया. एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि वंदना साहू की मौत हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisements