MP News: बुरहानपुर में भवन निर्माण के लिए की गई खुदाई में मिला प्राचीन कमरा और सुरंग

बुरहानपुर। शहर के राजपुरा क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए की गई खुदाई में प्राचीन कमरा और सुरंग मिली है। स्थानीय लोग इसे मुगलकालीन संरचना मान रहे हैं। हालांकि भूमि स्वामी आनंद भगत का कहना है कि यह करीब सौ साल पुराना अनाज संग्रहण कक्ष है, कोई पुरातन धरोहर नहीं है। भूमि स्वामी द्वारा इस संरचना को बुलडोजर से ढहाया जा रहा है।

Advertisement

दोपहर तक पुरातत्व विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

बताया गया है कि उन्होंने राजपुरा क्षेत्र में एक पुराना मकान खरीदा था।

उसे तोड़ कर नए सिरे से भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी।

इसी दौरान यह कमरा निकल आया। वार्ड पार्षद अजय बालापुरकर का कहना है कि यह पुरातात्विक धरोहर है।

इसकी खुदाई में और कई रहस्य सामने आ सकते हैं।

खासतौर पर यह जानना रोचक होगा कि आखिर नजर आ रही सुरंग कहां-कहां जाती है।

पहले भी सामने आईं संरचनाएं

शहर के कई क्षेत्रों में इससे पहले भी इस तरह की कई संरचनाएं सामने आ चुकी हैं।

बीते साल आजाद नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे की गई खुदाई में इसी तरह का एक कक्ष पाया गया था।

उसकी दीवारें अब भी काफी मजबूत थीं। बाद में उसे मिट्टी से बंद कर दिया गया था।

पुरात्वविद कमरुद्दीन फलक के अनुसार मुगल शासन काल में जमीन के अंदर कई कक्ष बनाए जाते थे।

इसलिए जमीन के अंदर इस तरह की संरचनाएं मिलना आम बात है।

Advertisements