झाबुआ : जिले के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेहुल इंडस्ट्रीज मिनरल वाटर कंपनी के फूड विभाग ने हाल ही में एक बड़ी छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कंपनी के गोदाम में एक्सपायरी डेट वाली पानी की बोतलें और पाउच बरामद हुए। अमानक पानी के कारण विभाग ने कंपनी के उत्पादों की जांच की और उन पर सील बंद कर कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि इस कंपनी द्वारा हाल ही में एक शादी समारोह में मिनरल वाटर की बोतलें सप्लाई की गई थीं, लेकिन वहां भेजी गई बोतलें खराब पाई गईं। पानी का स्वाद असामान्य था और सील पैक बोतल में कचरा निकलने पर वहां हड़कंप मच गया। इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल अलावा को मिली थी।
शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने कंपनी का दौरा किया और वहां से पानी की बोतलें और पाउच जब्त कर लिए। इनमें से कई बोतलें एक्सपायरी डेट के थीं, और कुछ बोतलें रतलाम स्थित अन्य कंपनियों के नाम से पैक की गई थीं। पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। विभाग ने लगभग 60 हजार रुपये की कीमत का माल जब्त किया है।
खास बात यह है कि कंपनी द्वारा पैक की गई एक लीटर की एक्सपायरी डेट वाली बोतल के मामले में एडीएम कोर्ट में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ा संदेश गया है।