MP News: किसानों के लिए खुशखबरी, 5 हजार 985 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर होगी चना खरीद

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब समर्थन मूल्य पर चना की खरीद 5 हजार 985 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी। नेफेड द्वारा चना खरीद के लिए हर सप्ताह मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत इसकी दर निर्धारित की जाएगी।

Advertisement1

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इन दिनों समर्थन मूल्य पर चना की खरीद की जा रही है। नेफेड ने इस सप्ताह के लिए महाराष्ट्र में एमएसपी पर चना खरीद की दर 6 हजार 115 और राजस्थान में 5 हजार 995 रुपये निर्धारित की है। मध्य प्रदेश के चना उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि किसानों को चने का सही दाम दिलाने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि उन्हें बाजार भाव पर ही समर्थन मूल्य मिले।

कुछ दिनों पहले तक बाजार भाव और चने के एमएसपी के बीच काफी अंतर था इसलिए केंद्र सरकार ने चना खरीद में नीति संशोधित की। इसमें तय किया गया कि अब बाजार भाव ऊपर-नीचे होने पर हर सप्ताह चना के एमएसपी का निर्धारण किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस वर्ष चना उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में कम हुआ है। जिसके चलते बाजार भाव ज्यादा चल रहा था। कम उत्पादन को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने देसी चने के आयात शुल्क में भी कमी की है।

Advertisements
Advertisement