MP News: अब घर बैठे जमा कर सकेंगे जलकर व संपत्तिकर, उज्जैन नगर निगम ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा

उज्जैन : अब शहर के नागरिकों को जलकर और संपत्तिकर जमा करने के लिए नगर निगम कार्यालय या जोन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा के लिए ‘ई-नगर पालिका पोर्टल’ और क्यूआर कोड स्कैनिंग के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कर भुगतान की व्यवस्था शुरू कर दी है। यह सुविधा जलकर और संपत्तिकर दोनों के लिए लागू की गई है।

Advertisement

नगर निगम के उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि नागरिक अब अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन करके सीधे पोर्टल पर पहुंच सकते हैं, जहां वे अपना कर जमा कर सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैन करते ही पब्लिक पोर्टल खुलेगा, जिसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर या समग्र आईडी दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद करदाता का डैशबोर्ड ओपन होगा, जिसमें जल कर, संपत्तिकर व अन्य करों की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

करदाता अपना विवरण दर्ज कर सर्च करेंगे, जिसके बाद बकाया राशि स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर वे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, गूगल पे, फोन पे आदि माध्यमों से सुरक्षित भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा उन नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो व्यस्त दिनचर्या या अन्य कारणों से नगर निगम कार्यालय नहीं पहुंच पाते। ऑनलाइन भुगतान की यह सुविधा पारदर्शिता के साथ-साथ समय की भी बचत करेगी।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पवन कुमार के अनुसार, यह पहल शहर में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और नागरिकों को सरल सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। करदाता चाहें तो जोन कार्यालयों या निगम द्वारा जारी प्रचार सामग्री पर छपे क्यूआर कोड से भी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। यह व्यवस्था उज्जैन को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और कदम आगे ले जाती है, जहां नागरिकों को समयबद्ध, पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Advertisements