वैलेंटाइन-डे को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है. इसे लेकर साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें वैलेंटाइन डे पर साइबर फ्रॉड से बचने के लिए उपाय बताए गए हैं. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा, जिसे लेकर साइबर फ्रॉड करने वाले भी अपनी तैयारी कर रहे हैं
मध्य प्रदेश पुलिस के की साइबर सेल सेल्स क्लिक अभियान के तहत वैलेंटाइन डे पर साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की अपील करते हुए कई चेतावनी और महत्वपूर्ण जानकारी भी जारी की है.
पूरे मध्य प्रदेश में सेफ क्लिक अभियान चलाया जा रहा है
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के आदेश पर पूरे मध्य प्रदेश में सेफ क्लिक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए लोगों में काफी जागरुकता भी आ रही है. वैलेंटाइन डे को लेकर भी पुलिस विभाग की ओर से कुछ गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन करने के दौरान साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है.
आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक साइबर धोखेबाजों से सावधान रहने के लिए वैलेंटाइन डे पर आधारित पुरस्कार और आमंत्रण से बचे. इसके अलावा बड़ी होटल में छूट प्राप्त करने के लिए लिंक क्लिक करने की योजना भी साइबर फ्रॉड करने वालों की चाल हो सकती है.
अनजान नंबर का वीडियो कॉल नहीं स्वीकारे
साइबर पुलिस की ओर से विशेष रूप से यह बात भी कही गई है कि यदि अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो इसे स्वीकार न करें. इसके अलावा वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग करने के उद्देश्य से भी किया जा सकता है, इसलिए आज सत्यापित लिंक पर क्लिक न करें. ऑनलाइन खरीदी से पहले सौदे की वास्तविकता को जरूर सत्यापित करें.