देवास : एडवायजरी के नाम पर ठगे गए रुपयों को किराए के खातों से निकालने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने शहर के एटीएम से किराए के खातों में से रुपये निकालते हुए सीहोर जिले के निवासी युवक को पकड़ा है।
अलग-अलग शहरों से एटीएम से निकलता था पैसा
युवक से एक लाख से ज्यादा रुपये और आठ अलग-अलग बैंक खातों के एटीएम भी जब्त किए हैं। आरोपित अलग-अलग शहरों में अलग-अलग लोगों के बैंक खातों के एटीएम से रुपये निकालता था। पुलिस ने पूछताछ के बाद एक अन्य को भी आरोपित बनाया है।
कई शहरों के खाते
खाते मध्यप्रदेश के दमोह, उत्तरप्रदेश के जालौन, कानपुर आदि शहरों के हैं। इनके एटीएम और पिन आरोपितों के पास रहते हैं। थाना औद्योगिक क्षेत्र टीआइ शशिकांत चौरसिया ने बताया कि 17 फरवरी को विकास नगर चौराहा पर एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर रुपये निकालने की सूचना मिली थी।
संदिग्ध लगने पर पकड़ा
इसके बाद एक विशेष टीम को एटीएम के आसपास विशेष निगरानी रखने के लिए लगाया गया था। निगरानी के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध लगा, जो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकल से भागने का प्रयास कर रहा था। टीम ने तुरंत संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विजेंद्र ठाकुर निवासी ग्राम ग्वाला थाना जावर जिला सीहोर बताया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से आठ एटीएम कार्ड और एक चेकबुक मिली।
शेयर मार्केट में निवेश का झांसा
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पड़ताल की तो आरोपित ने बताया कि वह और उसके साथी आम लोगों को फोन कर शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देते हैं और उनके खातों में ठगी की रकम डलवाते हैं। इस रकम को निकालने के लिए किराये पर लिए गए खातों का उपयोग करते हैं।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से आठ एटीएम कार्ड और एक लाख आठ हजार रुपये जब्त किए। साथ ही विभिन्न खातों में जमा 84 हजार रुपये भी फ्रीज करवाए।