सुल्तानपुर: जिले में इंडिया गठबंधन के सांसद राम भुवाल निषाद की अनुपस्थिति से जनता परेशान है. सवा साल से सांसद के कार्यालय में ताला लगा है और जिले में उनका कोई पता नहीं है. जदयू के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है. उन्होंने लापता सांसद को खोजने की मांग की है.
उपाध्याय ने बताया कि मेनका गांधी जैसी वरिष्ठ सांसद को हराकर निषाद समाज के राम भुवाल को जनता ने चुना था. सांसद के कार्यालय में न केवल ताला लगा है, बल्कि उनके प्रतिनिधि भी गायब हैं. इससे फरियादी जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जनता अपने सांसद को खोज रही है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है. जदयू नेता ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर कार्यालय नहीं खुला और प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किए गए, तो वे आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि सांसद को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए.