मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंदिर निर्माण कार्य के दौरान श्रमदान कर रहे डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव के साथ एक अजीब हादसा हो गया. वो फोटो खिंचवाते समय 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़े. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर श्रीवास्तव एक मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान मौजूद थे. वो श्रमदान करते हुए एक तसला कंक्रीट गड्ढे में डाल रहे थे. उसी दौरान किसी ने कहा एक तसला और, फोटो नहीं आई. इसके बाद डॉक्टर साहब ने मजदूर से एक और तसला लिया और जैसे ही गड्ढे में डालने लगे, उनके पैर के नीचे की मिट्टी धंस गई और वे सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे
गनीमत रही कि डॉक्टर साहब को सिर्फ मामूली चोटें आईं और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया. घटना के दौरान किसी भी गंभीर चोट से वे बच गए. यह पूरा वाकया वहां मौजूद किसी व्यक्ति के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना पर डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने कहा कि वो चित्रगुप्त मंदिर के जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष हैं. सुबह वो पूजा करने के लिए मंदिर गए थे. वहां पर कॉलम भरने का काम चल रहा था. तो मौके पर मौजूद ठेकेदार और अन्य लोगों ने कहा कि आप अध्यक्ष हैं तो पहला मसाले का तसला आप ही डालिए. पहला तसला डालने के बाद जब दूसरा तसला डाल रहा था. वहां कि मिट्टी धंसक गई और मैं नीचे गिर गया. भगवान का शुक्र था कि ज्यादा चोट नहीं आई. मंदिर में काम कर रहे अन्य लोग भी इस हादसे के बाद सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं.