MP: रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, घर लौटे तो मिला शव..

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे पॉश एरिया में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की पत्नी ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय महिला के पति डॉक्टर के पास पत्नी की रिपोर्ट दिखाने गए थे

Advertisement

टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि आर्मी की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के रिटायर्ड ऑफिसर संजय मंगल अपनी 61 साल की पत्नी अनीता के साथ भोपाल के तुलसी टॉवर में रह रहे थे. अनीता पिछले 6 महीनों से बीमार थीं. वे इसकी वजह से मानसिक तनाव में रहती थीं.

शनिवार को संजय मंगल डॉक्टर को अनीता की मेडिकल रिपोर्ट दिखाने गए थे. जब वापस लौटकर संजय ने डोर बेल बजाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. संजय को लगा कि पत्नी पड़ोस में किसी के घर गईं होंगी तो उन्होंने पड़ोसियों से भी अनीता के बारे में पूछा, लेकिन अनीता पड़ोसियों के घर पर भी नहीं थीं. इसके बाद उन्होंने बेसमेंट में जाकर देखा तो वहां अनीता का शव पड़ा हुआ

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि संजय मंगल की 2 बेटियां हैं, जो बाहर रहती हैं, उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. आज रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.

पत्नी की सेवा के लिए संजय ने छोड़ी थी नौकरी

पुलिस के मुताबिक, संजय मंगल रिटायरमेंट के बाद भोपाल मेट्रो से जुड़ गए थे, जहां वे एक एक्सपर्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. पत्नी की लगातार तबीयत खराब रहने के चलते उन्होंने पत्नी का खयाल रखने के लिए मेट्रो की नौकरी छोड़ दी थी. था.

Advertisements