मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना से परिवार सदमे में है. पुलिस जल्द ही उनका विस्तृत बयान दर्ज करेगी.
घटना भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के वैशाली नगर की है. असिस्टेंट कमिश्नर चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि वैशाली नगर के रहने वाले रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार शाम को पहले कलाई की नस काटी. इसके बाद उसने गर्दन की नस भी काट ली. इससे उसकी मौत हो गई.
सबसे पहले उसकी पत्नी ने उसके गले से खून की तेज धार निकलती देखी, तो उसने चिल्लाकर बेटे को बुलाया और तुषार को नजदीकी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ब्लेड बरामद कर लिया है.
पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में था तुषार
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि तुषार पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में था. तुषार का इलाज भी चल रहा था. इतना ही नहीं, तुषार ने इससे पहले भी एक बार आत्महत्या का प्रयास किया था. फिलहाल, इस घटना के बाद परिवार सदमे में है और पुलिस जल्द ही उनका विस्तृत बयान दर्ज करेगी.
छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे श्री मोहन शुक्ला
आपको बता दें कि तुषार शुक्ला छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे थे. मोहन शुक्ला ने 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी का पद संभाला था और 26 मई 2001 को रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद मोहन शुक्ला अपने परिवार के साथ भोपाल में रहने लगे थे.