मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर परिषद के बाबू ने न केवल एक ही प्लॉट की दो अलग-अलग NOC जारी कीं, बल्कि विरोध करने पर युवक को थाने में थप्पड़ भी जड़ दिया। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बैराड़ थाना क्षेत्र की है। नगर परिषद के ग्रेड-3 कर्मचारी उदयराज मीणा पर आरोप है कि उन्होंने पहले से जारी एक प्लॉट की NOC के बावजूद उसी जमीन के लिए दूसरी NOC किसी अन्य के नाम कर दी। आरोप है कि यह दूसरी NOC उन्होंने रिश्वत लेकर जारी की थी। जब पीड़ित राहुल गुप्ता ने इसका विरोध किया तो विवाद थाने तक पहुंच गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को राहुल ने नगर परिषद में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद रात में दोनों आमने-सामने आ गए। बहस इतनी बढ़ गई कि मामला थाने पहुंचा। वहां शराब के नशे में धुत उदयराज मीणा ने राहुल गुप्ता को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में राहुल ने भी बचाव में हाथ उठाया। यह पूरी घटना मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।
वीडियो सामने आने के बाद से यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उदयराज मीणा का नाम पहले भी विवादों से जुड़ चुका है। बताया जाता है कि विजयपुर और पोहरी नगर परिषद में सीएमओ के पद पर रहते हुए भी वे विवादों में घिरे रहे थे। अब एक बार फिर उनके खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर करती हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कैसे एक ही प्लॉट की दो NOC जारी हो सकती हैं और इसका जिम्मेदार कौन है।
अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। यह मामला न केवल भ्रष्टाचार का बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली की खामियों का भी बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।