Vayam Bharat

MP: ‘घर में पटाखे जैसी आवाज…’ कमरे में गए घरवाले तो पड़ा मिला खून से लथपथ ठेकेदार, सिर में मारी गई थी गोली; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. ठेकेदार हरि सिंह यादव कांग्रेस पार्षद मंगल सिंह यादव के चाचा आप बताए जा रहे हैं. हरि सिंह यादव ने देसी कट्टे से आत्महत्या की है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें काम धंधे में घाटा होने का ज़िक्र किया गया है.

Advertisement

ग्वालियर की हेम सिंह की परेड इलाके में रहने वाले PWD ठेकेदार हरि सिंह यादव ने शुक्रवार शाम अपने ही घर में परिवार की मौजूदगी में देसी कट्टे से अपने सिर में गोली मार ली. जिस समय हरि सिंह यादव ने खुद को गोली मारी, उसे समय घर में उनके बहु बेटे भी मौजूद थे. गोली चलने के बाद उन्हें लगा कि किसी ने कोई पटाखा चलाया है, लेकिन जब कुछ देर बाद लगातार मोबाइल बजने की आवाज आई और किसी ने फोन नहीं उठाया तो, बेटे ने कमरे में जाकर देखा कि लहूलुहान मृत अवस्था में हरि सिंह यादव पलंग की दीवार से टीके बैठे हुए थे.

मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट

पिता की मौत का पता चलते ही कुछ देर तक बेटा सन रहा गया. इसके बाद बेटे ने तुरंत पुलिस और परिवार के अन्य सदस्य को घटना की जानकारी दी.घटनास्थल पर पहुंची माधौगंज थाना पुलिस ने पहले तो प्रारंभिक जांच पड़ताल की और फिर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया, जहां प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया गया है. डेड बॉडी के पास से ही एक सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है, जिसमें व्यापार में घाटा होने का ज़िक्र किया गया है.

PWD में ठेकेदार था मृतक

ऐसे में ऐसी आशंका है कि घाटे के डिप्रेशन में आकर हरि सिंह यादव ने सुसाइड कर लिया है. हालांकि, पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है. परिजनों ने अभी तक कोई भी खास जानकारी पुलिस को नहीं दी है और ना ही यह बता पाए हैं कि आखिर कौन से व्यापार में उन्हें घाटा हुआ है. मृतक हरि सिंह यादव के भतीजे मंगल सिंह यादव वार्ड क्रमांक से कांग्रेस के पार्षद है. उन्होंने बताया कि उनके चाचा हरि सिंह यादव PWD में ठेकेदारी का काम करते थे.

 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे.फिलहाल माधौगंज थाना पुलिस ने मृतक हरि सिंह यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है, लेकिन अभी परिजनों के बयान पुलिस को लेना है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार भी पुलिस कर रही है. वहीं, घटनास्थल पर मिले कट्टे को लेकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है कि आखिरकार यह देसी कट्टा कहां से आया है. फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर, जांच जारी है.

 

Advertisements