MP के खेल मंत्री का मोहम्मद शमी को पत्र – ‘कट्टरपंथियों से डरने की जरूरत नहीं’…

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर दिए गए धमकी भरे बयान की कड़ी निंदा की है. मंत्री ने इसे कट्टरपंथी और देश की सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला करार देते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

Advertisement

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, “कट्टरपंथी और चरमपंथी अब अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं. इस देश में धमकी वाली राजनीति नहीं चलेगी. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का बयान आपत्तिजनक है और इस तरह के धमकी भरे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

सारंग ने बताया कि उन्होंने आज मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर उन्हें आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है और सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

शमी और उनकी बेटी का समर्थन
मंत्री सारंग ने कहा, “मोहम्मद शमी इस देश का मान बढ़ाते हैं और उनकी बेटी यदि होली खेल लेती है, तो कट्टरपंथियों के पेट में दर्द हो जाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक छोटी बच्ची को धमकाया जा रहा है. मौलाना ने इससे पहले भी शमी को रोजा न रखने और क्रिकेट खेलते समय पानी पीने पर धमकाया था. आश्चर्य होता है कि कट्टरपंथ इस हद तक जाएगा.” उन्होंने जोर देकर कहा कि होली इस देश की संस्कृति का हिस्सा है और किसी की अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक नहीं लगाई जा सकती.

कुरान और वेदों का हवाला
मंत्री ने धार्मिक ग्रंथों का उल्लेख करते हुए कहा, “कुरान और सभी वेदों में लिखा है कि सबसे पहले मातृभूमि और मातृवतन है. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का इस तरह धमकाना गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. शमी और उनकी बेटी को ऐसे कट्टरपंथियों से डरने की जरूरत नहीं है. सरकार उनकी पूरी सुरक्षा करेगी.”

कांग्रेस पर निशाना
सारंग ने कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “एक सुपरस्टार की बेटी को धमकी दी जा रही है, इसका मतलब पूरे भारत की बेटियों को धमकी दी जा रही है. प्रियंका गांधी, जो कहती थीं कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, कहां हैं?

राहुल गांधी, सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता, जो बेटियों के संरक्षण की बात करते हैं, आज चुप क्यों हैं? कब तक तुष्टिकरण की राजनीति से डरेंगे? यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस और विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.” उन्होंने मांग की कि कांग्रेस के नेताओं को आगे आकर कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलना चाहिए.

देश की एकता पर जोर
मंत्री ने मौलाना से अपील की कि वे इस देश की सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा, “देश में इस तरह का कट्टरपंथ बनाना ठीक नहीं होगा. शमी जैसे खिलाड़ियों और उनकी बेटियों को आत्मविश्वास के साथ अपनी जिंदगी जीने का हक है.”

 

Advertisements