मध्य प्रदेश के शिवपुरी में खेत में लगी आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी खुद आगजनी का शिकार हो गई. लोगों ने गाड़ी को जलने से बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए. फिलहाल इस हादसे में कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है. खेत की लगी आग की खुलासा अभी नहीं हो पाया है. घटना के मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक खेत में लगी आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड खुद आगजनी का शिकार होकर जलकर तबाह हो गई. इसका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो हही है, जिसमें गाड़ी आग के गोले की तरह जलती हुई नजर आ ही है. एक खेत में फसल काटने के बाद खेत में पड़े भूसे में आग लग गई. देखते ही देखते यह दूसरे खेतों की तरफ बढ़ती लगी. इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय फायर ब्रिगेड को दी गई. मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की तुरंत मौके पर पहुंच गई.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर हुई खाक
खेत में लगी आग इतनी ज्यादा भड़क गई की खुद फायर ब्रिगेड की गाड़ी इसकी जद में आ गई और फिर वह पूरी तरह से जल गई. मध्य प्रदेश के अधिकतर किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई इस समय जोरों-शोरों से चल रही है. इसी दौरान जब कटाई के बाद बचे भूसे को समेटा जा रहा था. तभी उसमें आग लग गई थी. आग पोहरी तहसील के भैंसरावन गांव के रहने वाले किसान बलदेव सिंह के खेत में आग थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था. किसान ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश कर रही थी कि तभी खुद आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई. किसान के खेत में आगजनी की घटना किस कारण से हुई इसका खुलासा तो नहीं हो सका है, लेकिन और पुलिस प्रशासन दोनों इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.