MP: दबिश देने पहुंची पुलिस पर टूटा पूरा गांव, कई पुलिसकर्मी घायल; फिर जो हुआ…

मध्य प्रदेश के शहडोल में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. दरअसल, पुलिस टीम अपराधिक मामलों में संदिग्ध फिरोज अली नाम के शख्स को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस ने इस मामले में सात महिलाओं समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं इस घटना की जानकारी बुधर थाना पुलिस ने सीनियर अधिकारियों को दी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महाराजगंज जिले से एक पुलिस टीम बुधर थाना क्षेत्र पहुंची थी.

Advertisement

दरअसल, महाराजगंज जिले की एक पुलिस टीम आरोपी फिरोज अली को पकड़ने के लिए बुधर थाना क्षेत्र पहुंची थी. पुलिस फिरोज अली को हिरासत में लेकर अपने साथ लाना चाहती थी लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोपी फिरोज अली को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची.

आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधिक मामले में संदिग्ध फिरोज अली को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस हमले में महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर एक साथ हमला कर दिया. हमले के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को मामूल चोटें आई हैं. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस से गाली-गलौज की. उ्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम पर हमला होने के बाद भी टीम आरोपी अली को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमले में 7 महिलाओं समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई बुधर पुलिस थाने के थानाध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisements