MP: भिंड में दर्दनाक हादसा, दलदल में डूबे दो मासूम भाई, गांव में पसरा मातम

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लिलोई गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम भाइयों की जान चली गई. 10 साल के सौरव और 8 साल के प्रियांशु बाल्मीकि गांव के पास एक पुलिया के समीप खेल रहे थे, जब वे फिसलकर दलदली पानी में गिर गए. हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. गोरमी पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों बच्चों के शवों को दलदल से बाहर निकाला. इस संबंध में एसडीओपी संजय कोचा ने जानकारी दी कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 49 किलोमीटर दूर हुआ. दोनों बच्चे लिलोई गांव के निवासी थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के पास कई स्थानों पर दलदली और जलभराव वाले क्षेत्र हैं, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण यह हादसा हुआ, बच्चों के परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक इलाकों को अविलंब बाड़बंदी से घेरा जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

इसके साथ ही ग्रामीणों ने मृतक बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और सरकारी मुआवजा दिलाने की भी मांग की है. प्रशासन की ओर से फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. दोनों मासूम बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि घटना की विस्तृत जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements