MP बनेगा मेट्रो-रेल निर्माण का नया हब, CM मोहन यादव ने BEML को सौंपा लैंड अलॉटमेंट लेटर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरू में बीईएमएल वर्कशॉप का दौरा किया. इस दौरान सीएम यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में अद्भुत काम हुआ है. अलग-अलग कंपनियों ने इस क्षेत्र में जो कार्य किया है वह ‘मेड इन इंडिया’ का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में मेट्रो और वंदेभारत जैसी आधुनिक रेल के विभिन्न उपकरणों का निर्माण हो रहा है. बीईएमएल, मध्यप्रदेश में रोलिंग स्टॉफ और मेट्रो कोच का निर्माण करेगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक से मध्यप्रदेश के संबंध प्रगाढ़ होंगे. हम अनेक कार्यों में परस्पर विकास के नए रास्ते खालेंगे.

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बेंगलुरू स्थित बीईएमएल लिमिटेड के अत्याधुनिक रेल कोच विनिर्माण संयंत्र से 2100वें मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया. सीएम यादव ने रायसेन जिले के उमरिया क्षेत्र में बीईएमएल की नई रोलिंग स्टॉक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए भूमि आवंटन-पत्र कंपनी के चेयरमैन और एमडी शांतनु रॉय को सौंपा.

सीएम यादव ने कहा कि यह क्षण मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण है. बीईएमएल में निर्मित 2100वें मेट्रो कोच का शुभारंभ भारत की उन्नत निर्माण क्षमता, इंजीनियरिंग एक्सीलेंस और स्वदेशी तकनीक के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक है.

रायसेन में बीईएमएल के नए यूनिट की स्थापना

मोहन यादव ने प्रदेश के रायसेन में बीईएमएल की यूनिट स्थापना को एक अभूतपूर्व कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे देश-प्रदेश का औद्योगिक इको सिस्टम सशक्त बनेगा. साथ ही युवाओं, एमएसएमई और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और अवसरों के नए द्वार खुलेंगे. रायसेन में मेट्रो और रेल कोच निर्माण यूनिट की स्थापना प्रदेश के समावेशी और सतत् विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है.

नए यूनिट के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी

मध्यप्रदेश शासन, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल विकास निगम और बीईएमएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मध्यप्रदेश शासन ने इस यूनिट के लिए कुल 60.063 हेक्टेयर भूमि आवंटन को मंजूरी दी है. प्रस्तावित यूनिट मुख्य रेल और नगरीय परिवहन परियोजनाओं के लिए रोलिंग स्टॉक और मेट्रो कोच का निर्माण करेगी. इससे प्रदेश और देश के अन्य भागों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सशक्त होगा.

2100वें मेट्रो कोच का निर्माण

सीएम यादव का आभार मानते हुए बीईएमएल के चेयरमेन और एमडी शांतनु रॉय ने कहा कि बीईएमएल उनके विश्वास पर खरी उतरेगी. रायसेन में हमारी यूनिट का विस्तार भारत के नगरीय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को और गतिशीलता एवं सशक्त बनाएगा. 2100वें मेट्रो कोच का निर्माण इस बात का प्रमाण है कि हमारे सहयोगी संस्थानों ने बीईएमएल पर निरंतर विश्वास जताया है. यह उपलब्धि हमारे नवाचार, स्वदेशीकरण एवं गुणवत्ता के प्रति समर्पण को दर्शाती है. साथ ही देश की इंडस्ट्रियल उन्नति एवं रोजगार सृजन में हमारी भूमिका को सुदृढ़ करती है.

बीईएमएल का 2100वां मेट्रो कोच मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के माध्यम से निर्मित किया गया है. इसमें ग्रेड ऑफ ऑटोमेशन मानकों के अनुसार ड्राइवरलेस संचालन की सुविधा उपलब्ध है. इस कोच में अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन (यूटीओ) स्मार्ट सुरक्षा प्रणालियां और वैश्विक मानकों के अनुरूप अनेक आधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं.

ऑन बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम

इस नए कोच की विशेषता ऑन बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम है, जो भारत में पहली बार किसी मेट्रो ट्रेन में शामिल किया गया है. इस सिस्टम में पांच प्रमुख मॉड्यूल – रेल ट्रैक स्थिति की निगरानी, ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) की स्थिति, पैंटोग्राफ-ओएचई संपर्क, आर्क डिटेक्शन और रेल प्रोफाइल विश्लेषण शामिल हैं. इन सिस्टमों की मदद से डिपो कंट्रोल सेंटर से ही रियल-टाइम प्रिडिक्टिव मेंटिनेंस और रिमोट डाइग्नोसिस संभव होगा. इस मेट्रो कोच में यात्रियों की सुविधा के लिए एर्गोनॉमिक इंटीरियर, डायनॅमिक रूट मैप्स, सीसीटीवी, डिजिटल फायर डिटेक्शन, एडवांस्ड एयरकंडिशनिंग सिस्टम और साइकिल स्टैंड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

 

Advertisements