इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा साल 2025 में प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसमें परीक्षाओं के संभावित महीने को बताया गया है. वहीं, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 को होगा. इसके साथ ही आयोग द्वारा कुल 15 बड़ी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है.
15 परीक्षाओं का जारी किया गया कार्यक्रम
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंचभाई के अनुसार, ”आयोग द्वारा 2025 में आयोजित की जाने वाली 15 परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें मुख्य तौर पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शामिल है. ये सभी परीक्षाएं जनवरी से अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी. दरअसल, आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में मुख्य तौर पर राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा की ही तारीख बताई गई है. बाकी अन्य परीक्षाओं की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. बल्कि परीक्षाओं के संभावित महीनों को बताया गया है.”
16 फरवरी को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
16 फरवरी 2025 को राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन जून के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा. इसके साथ ही सहायक अध्यापक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग, सहायक नियंत्रक नाप-तौल विभाग सहित अन्य पदों के लिए अलग-अलग महीनों में भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.