सुरक्षित नही है MP का दमोह रेलवे स्टेशन महिला का एक लाख 35 हजार रुपये से भरा बैग लेकर भागा बदमाश..

 

 

Madhya Pradesh: दमोह के रेलवे स्टेशन पर आए दिन होने वाली छुटपुट घटनाओं के बीच अब प्लेटफार्म पर लोग सुरक्षित नही है, बदमाशो की नजर यात्रियों के सामान पर है और बेख़ौफ़ होकर वो चोरी को अंजाम दे रहे है…

 

आज मध्य प्रदेश के दमोह के तीन नम्बर प्लेटफार्म पर महिला के एक लाख 35 हजार रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गया.भोपाल की रहने वाली महिला भोपाल रीवा एक्सप्रेस से आई थी.बताया जा रहा है कि महिला का बेटा सागर जेल में बन्द है और वो उससे मिलने सागर आई थी लेकिन ट्रेन में आंख लग जाने की वजह से वो दमोह पहुंच गई.

 

महिला को वापस सागर जाने के लिये ट्रेन का इंतज़ार था और प्लेटफार्म पर वो इंतज़ार कर रही थी इसी बीच एक अज्ञात बदमाश ने बैग पर हाँथ साफ किया और भाग गया। ये बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है, बदमाश ने पहले बहुत देर तक रेलवे लाइन पर खड़े होकर रेकी की और फिर मौका लगते ही उसने बैग चुरा लिया.

 

इस चोरी की घटना के बाद प्लेटफार्म पर हड़कम्प मच गया और वो जीआरपी पुलिस चौकी पहुँची जहां उसने आपबीती सुनाई. चौकी की पुलिस ने पीडिता को सागर जीआरपी थाने भेजा है जहां उसकी रिपोर्ट दर्ज होगी.

 

 

Advertisements
Advertisement