MP का करोड़पति सिपाही: ₹97 करोड़ के लेनदेन का खुलासा, सौरभ शर्मा की डायरी में हैं क्या बड़े नाम? हवाला एंगल की भी जांच शुरू…

मध्य प्रदेश के सियासी माहौल को गरमा देने वाले लोकायुक्त छापे के मुख्य आरोपी पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा कहां है? फ़िलहाल लोकायुक्त को अब तक इसकी  ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. अब सौरभ शर्मा के नाम समन जारी किया गया है.

Advertisement1

लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि मामले में सौरभ शर्मा, चेतन गौर के साथ-साथ शरद जायसवाल नाम के एक शख्स को आरोपी बनाया गया है,  क्योंकि उसके नाम से भी कुछ संपत्तियों के दस्तावेज छापों में मिले हैं. अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ कहां है,  इसलिए उसे सम्मन जारी किया गया है. सौरभ देश और विदेश में कहीं भी हो, उसे यहां लाया जाएगा.

हवाला एंगल से भी जांच
लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के हवाला नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना के चलते इस पहलू पर भी जांच की जा रही  है, लेकिन अभी तक की विवेचना में हवाला नेटवर्क का कोई सबूत सामने नहीं आया है.

Advertisements
Advertisement