मध्य प्रदेश: उमरिया जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. चार साल से फरार एक शातिर आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है.यह आरोपी एक नाबालिग को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था और उससे 3,000 रुपये की डिमांड की थी.
चार साल पुराना मामला
फरवरी 2021 में उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.उसने बताया कि आरोपी विमल चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए उसे अश्लील फोटो भेजे और फिर ब्लैकमेल कर 3,000 रुपये की मांग की.मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 384, 506, 509(ख), पॉक्सो एक्ट 11(बी)/12 और आईटी एक्ट 66 (ई) के तहत केस दर्ज किया.
गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भागता रहा आरोपी
केस दर्ज होते ही आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया.जब लंबे समय तक आरोपी नहीं मिला, तो पुलिस के उच्च अधिकारियों ने उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस और तेजी से आरोपी की तलाश में जुट गई.
गुजरात से हुई गिरफ्तारी
आखिरकार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गुजरात के मोरबी में छिपा हुआ है.उमरिया पुलिस की एक विशेष टीम ने वहां जाकर उसे धर दबोचा। फिलहाल, आरोपी को उमरिया लाया जा रहा है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.
पुलिस की बड़ी सफलता
चार साल से फरार इस आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है.यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि साइबर अपराध और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कितना खतरनाक हो सकता है.पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी इस तरह की हरकत करता है तो तुरंत शिकायत करें, ताकि आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार किया जा सके.