ms dhoni on retirement, ipl 2025: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल से संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. धोनी ने एक पॉडकास्ट में संन्यास की खबरों को महज अफवाह बताया. दरअसल, धोनी के संन्यास की खबरें उस वक्त चर्चा में आईं जब शनिवार को सीएसके और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में धोनी के माता-पिता मैच देखने पहुंचे. इसके बाद अटकलें लगाई जानें लगीं की धोनी का ये आखिरी मैच होगा. हालांकि, धोनी के संन्यास की खबर अफवाह निकली क्योंकि उन्होंने मैच के बाद ऐसी कोई घोषणा नहीं की.
संन्यास पर क्या बोले धोनी
धोनी ने अब इन खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि वह इस सीजन के अंत में अपने करियर को अलविदा नहीं कह रहे. धोनी ने बताया कि वह अपने शरीर को आठ महीने का समय देंगे यह देखने के लिए कि क्या 44 साल की उम्र में भी वह खेल सकते हैं. उनके पास अभी समय है यह जानने के लिए कि क्या वह इस लीग में अलविदा कहेंगे.
कहा- मेरे पास 10 महीने का समय
धोनी ने कहा कि मैं अभी भी आईपीएल में खेल रहा हूं. मैं चीजों को आसान रखता हूं और एक साल का समय देता हूं. अभी मैं 43 साल हूं और आईपीएल 2025 के खत्म होने तक 44 साल का हो जाऊंगा. इसके बाद मेरे पास 10 महीने का समय होगा ये जानने के लिए कि मैं आगे खेल सकता हूं या नहीं. लेकिन इसका फैसला मैं नहीं करता, बल्कि मेरा शरीर करता है.
हेडेन ने बोला था हमला
बता दें कि इस सीजन धोनी की धीमी बल्लेबाजी को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. पूर्व सीएसके खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन ने तो धोनी को कमेंट्री करने का ऑफर तक दे डाला था. हाल ही में सीएसके कोच फ्लेमिंग ने भी कहा था कि धोनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.