Madhya Pradesh: मैहर स्वास्थ्य विभाग को खुली चुनौती देता एम.एस. मंडल का अवैध दवाखाना, RTI से हुआ बड़ा खुलासा

Madhya Pradesh: मैहर के सरलानगर क्षेत्र में संचालित एम.एस. मंडल का दवाखाना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, आरटीआई (RTI) से प्राप्त जानकारी में बड़ा खुलासा हुआ है कि, इस दवाखाने का कोई भी रिकॉर्ड जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में मौजूद नहीं है.

Advertisement1

इससे साफ जाहिर होता है कि यह दवाखाना बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहा है, हैरानी की बात यह है कि, जहां एक ओर जिला स्तर पर इसका कोई पंजीयन या जानकारी उपलब्ध नहीं है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर मैहर के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में यह दवाखाना पूरी तरह से सक्रिय है और खुलेआम फल-फूल रहा है.

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि, बिना लाइसेंस, अनुभव और सरकारी मान्यता के यह दवाखाना लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है, यह स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही और मिलीभगत को दर्शाता है, अब सवाल उठता है कि, आखिर किसके संरक्षण में यह अवैध गतिविधि चल रही है? क्या मैहर स्वास्थ्य अधिकारी जानबूझकर इस मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं? जनता और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि, इस दवाखाने की तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों से आमजन की जान खतरे में न पड़े.

Advertisements
Advertisement