बस में चढ़ते समय यात्री के ऊपर फेंका कीचड़… सेकंड में 1.38 लाख से भरा बैग उड़ा ले गए चोर

मुरैना में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बस में चढ़ रहे एक यात्री के ऊपर किसी ने पीछे से कीचड़ फेंककर उसका ध्यान भटकाया और कुछ ही सेकंड में 1.38 लाख रुपये से भरा बैग गायब कर दिया।

Advertisement

यह घटना मंगलवार दोपहर मुरैना के बस स्टैंड पर हुई। अजीतपुरा गांव निवासी रामकिशोर उपाध्याय ने राधिका पैलेस स्थित SBI बैंक से 1.38 लाख रुपये निकाले थे। यह रकम उन्होंने अपने बैग में रखी और बस स्टैंड की ओर निकल पड़े। दोपहर करीब तीन बजे वह गांव जाने वाली बस में चढ़ ही रहे थे कि अचानक किसी ने पीछे से उनके ऊपर कीचड़ जैसी गंदगी फेंक दी।

घटना के बाद रामकिशोर घबरा गए और गुस्से में पीछे मुड़े, लेकिन उन्हें वहां कोई दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कीचड़ साफ करने के लिए अपना बैग पास की बस की सीट पर रख दिया। यह सब कुछ मात्र कुछ सेकंड की बात थी। लेकिन जब वह पलटे, तो बैग सीट से गायब था।

रामकिशोर ने तत्काल बस और उसके आस-पास के इलाकों में बैग को तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्हें यकीन है कि जिस व्यक्ति ने कीचड़ फेंका था, उसी ने चुपचाप उनका बैग भी चुरा लिया।

उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए बस स्टैंड और बैरियर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

चोरी का तरीका बेहद चालाकी भरा था, जिसे ‘डिस्ट्रैक्शन थैफ्ट’ यानी ध्यान भटकाकर चोरी कहा जाता है।

सावधानी जरूरी

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चढ़ते वक्त अपने सामान पर पूरी नजर रखें।
  • कोई असामान्य घटना (जैसे कीचड़ गिरना, धक्का लगना) हो, तो सतर्क रहें।
  • ऐसी घटनाओं में तुरंत आस-पास के लोगों की मदद लें और पुलिस को सूचित करें
  • कोतवाली थाने में रुपये चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंचे रामकिशोर उपाध्याय।
Advertisements