पार्लर से मेकअप कराकर निकलीं दुल्हन बहनों के मुंह पर फेंका कीचड़, दबंगों ने बारात पर भी किया हमला

उत्तर प्रदेश में मथुरा में दबंगों ने मामूली बात को लेकर एक गांव में 2 घंटे तक जमकर बवाल किया. यहां उन्होंने शादी के लिए ब्यूटी पार्लर से विवाह स्थल को लौट रही दुल्हन बहनों को कार से निकाल कर पीटा भी. दुल्हनों के मुंह पर कीचड़ फेंका और इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उनकी बारात में पहुंचकर बारातियों को भी पीटा. इसके अलावा ट्रैक्टर से दो गाड़ियां तोड़ दीं. लड़कों ने डंडा मार कर दूल्हे के पिता का सर फोड़ दिया. यह सब विवाद दबंग की बाइक को रास्ता ना देने के हुआ था. इस घटना के चलते दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर चला गया.

Advertisement

घटना से गांव में तनाव है. दुल्हनों के पिता ने 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवकों पर छेड़छाड़ और चैन, अंगूठी लूटने का भी आरोप लगा है. घटना के बाद दबंग गांव से फरार हो गए थे. हालांकि पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही दोनों प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र गांव में शुक्रवार को अनुसूचित जाति की दो बहनों की शादी थी. राजस्थान के डींग जिले से दो सगे भाई बारात लेकर आए थे. वहीं टाउनशिप स्थित एक ब्यूटी पार्लर से लड़कियों के फूफा दोनों दुल्हनों को अपनी कार से लेकर आ रहे थे. रात 8:00 बजे गांव में गौशाला के पास कच्चे रास्ते से निकलने के दौरान बाइक सवार युवक रोहतास यादव और पिस्तौल को रास्ता न मिलने पर विवाद हो गया. इस पर युवक  फूफा को कार से बाहर निकालकर पीटने लगे.ऐसे में दुल्हनें उनको बचाने के लिए गाड़ी से उतरीं तो युवकों के अन्य साथी भी आ गए. दबंगों ने दुल्हन के साथ भी मारपीट की और उनके ऊपर कीचड़ फेंक दिया.

फिर वे बरात में पहुंच गए और बारातियों को पीटना शुरू कर दिया.उन्होंने  ट्रैक्टर से वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और दूल्हे के पिता के सर पर डंडा मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया. विवाद को देख दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर बारात वापस लौटा ले गया. शादी खुशियां माता में बदल गई. सूचना मिलने पर रात 10:00 बजे पुलिस पहुंची लेकिन तब तक शादी समारोह स्थल पर सन्नाटा पसर गया था. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

 

युवतियों के पिता ने गांव के यादव समाज के लोकेश, सतीश, शिशुपाल ,रोहतास, श्रीपाल ऊदल, बृजेश, शुभम, पवन, अनिल ,अमित समेत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आनन फानन में रिपोर्ट दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहतास यादव और पिस्तौल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्दी अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements