मुगलसराय: चोरों के आगे बेबस पुलिस, CBI इंस्पेक्टर की बाइक भी हुई चोरी

चंदौली : मुगलसराय में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच चोरों ने इस बार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के एक इंस्पेक्टर की बाइक चुरा ली. यह घटना पीडीडीयू नगर के नई बस्ती इलाके में हुई, जहां इंस्पेक्टर दिनेश पटेल विभागीय छापेमारी के सिलसिले में आए थे. घटना के बाद इंस्पेक्टर ने मुगलसराय कोतवाली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर दिनेश पटेल वाराणसी निवासी संतोष सिंह की बाइक का उपयोग कर रहे थे.उन्होंने बाइक को नई बस्ती स्थित मॉडल शॉप के पास खड़ा किया और कुछ दूरी पर चले गए. इसी दौरान चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए. आसपास तलाश करने के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला.

 

मुगलसराय में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस की नाकामी को उजागर कर रही हैं। चोर खुलेआम बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. अब तो स्थिति यह हो गई है कि CBI जैसे केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी की बाइक भी सुरक्षित नहीं है. यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की निष्क्रियता चिंताजनक है.चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे अब अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसे में आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़मी है. अगर पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में विफल रही, तो जनता का भरोसा पूरी तरह टूट सकता है.

 

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी औपचारिकता पूरी कर दी है, लेकिन यह घटना यह साबित करती है कि चोरों का गैंग क्षेत्र में सक्रिय है और बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पुलिस को “मुकदमा दर्ज कर लिया गया है” जैसे जवाबों से आगे बढ़कर ठोस कार्रवाई करनी होगी, वरना चोरों का आतंक और जनता का आक्रोश दोनों बढ़ते रहेंगे.

पुलिस को अब अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए क्षेत्र में सक्रिय चोरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी होगी, ताकि जनता में सुरक्षा की भावना दोबारा स्थापित की जा सके.

Advertisements
Advertisement