मुइज्जू की पूरी कैबिनेट उतर गई पीएम मोदी के स्वागत में… मालदीव एयरपोर्ट पर ऐसा दिखा नजारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन का दौरा खत्म कर सीधे मालदीव पहुंच गए हैं. वह शुक्रवार सुबह राजधानी माले पहुंचे, जहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनक गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ-साथ उनकी कैबिनेट भी एयरपोर्ट भी मौजूद रही.

Advertisement

राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी के गले मिलकर उनका स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए उनकी पूरी कैबिनेट मौजूद थी जिनमें मालदीव के विदेश मंत्री से लेकर रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री शामिल थे.

बता दें कि पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव पहुंचे हैं. मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया है. यह साल भी भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरा होने का प्रतीक है.

Advertisements