जियो यूजर्स के लिए रिलायंस जियो अलग-अलग रिचार्ज प्लान लेकर आता रहता है. कंपनी जियो कस्टमर्स को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट ऑफर करती है. जियो के कई रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एसएमएस और ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है. आइए हम आपको जियो के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा फ्री मिल रहा है. इसमें अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा का एक्सेस शामिल है.
जियो का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
जियो के 84 दिन के वैलिडिटी वाले प्लान को लेने के लिए आपको केवल 1,029 रुपये ही खर्च करने होंगे. इस प्लान में आपको कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसमें आपको कुल 168 GB डेटा मिलता है. वहीं आप डेली हाई स्पीड 2 GB का यूज आप कर सकते हैं. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस भी फ्री मिल रहे हैं. एंटरटेनमेंट के लिए प्लान में अमेजन प्राइम लाइट, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है.
72 दिन की वैलिडिटी में जियो सिनेमा मुफ्त
जियो के इस प्लान में आपको 72 दिन की वैलिडिटी मिलती है. अनलिमिटेड डेटा में आपको कुल 164 GB डेटा ऑफर किया जाता है. वहीं डेली आप हाइस्पीड 2 GB डेटा +20GB यूज करने का मौका मिलता है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं. इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर किया जा रहा है.
मंथली 276 रुपये के खर्च में 365 दिन की वैलिडिटी
ये प्लान आपको बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन से मुक्त कर देगा. इस प्लान की वैलिडिटी सालभर की है. इसमें आपको 365 दिन मजे से अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और ओटीटी सब्सक्रिप्शन हासिल करने का मौका मिल रहा है. प्लान में कुल 912.5 GB डेटा मिलता है. आप डेली हाई स्पीड 2.5 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान में जियो सिनेमा के बेनिफिट भी मिलता है.