Free JioHotstar: मुकेश अंबानी ने करा दी मौज, बिना सब्सक्रिप्शन फ्री में एन्जॉय करें जियो हॉटस्टार

आप भी फ्री में Jio Hotstar का एक्सेस चाहते हैं तो स्वतंत्रता दिवस 2025 के इस खास मौके पर Jio Hotstar की ओर से सभी को फ्री में एक दिन का एक्सेस दिया जा रहा है. अगर आपके पास जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इस मौके का फायदा उठाकर फ्री में अपनी फेवरेट मूवी और शोज को आज एन्जॉय कर सकते हैं. जियो हॉटस्टार पर ऑपरेशन तिरंगा कैंपेन चल रहा है और ये कैंपेन उन कहानियों से लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है जो लोगों को इंस्पायर और इंफॉर्म करती हैं.

इस कैंपेन से उन लोगों को सबसे बड़ा फायदा होगा जो लंबे समय से जियो हॉटस्टार पर मूवी और शोज एन्जॉय करना चाहते हैं, क्योंकि इस कैंपेन की वजह से आज बिना सब्सक्रिप्शन या पैसे खर्च किए फ्री में कंटेंट को एन्जॉय कर पाएंगे.

Jio Hotstar को फ्री में ऐसे करें एक्सेस

आप लोगों को फ्री में हॉटस्टार का लुत्फ उठाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है, आप टीवी या मोबाइल पर ऐप को डाउनलोड करें. इसके बाद मोबाइल नंबर के जरिए ऐप में लॉग-इन करें. अकाउंट लॉग-इन होने के बाद आप आज पूरा दिन फ्री में हॉटस्टार पर अपना पसंदीदा कंटेंट एन्जॉय कर पाएंगे. रात 11:59 बजे के बाद फ्री एक्सेस बंद हो जाएगा और आपको अपना फेवरेट कंटेंट देखने के लिए Jio Hotstar Subscription की जरूरत होगी.

 

Jio Hotstar Subscription Price

 

अगर आपको जियो हॉटस्टार पर कंटेंट पसंद आता है तो आप मोबाइल, सुपर और प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं. मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपए (3 महीने) से 499 रुपए (1 साल) तक है. सुपर सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 299 रुपए (तीन महीने) से लेकर 899 रुपए (1 साल) और प्रीमियम प्लान की कीमत 499 रुपए (3 महीने) और 1499 रुपए (1 साल) है. ध्यान दें कि मोबाइल, सुपर और प्रीमियम में डिवाइस, क्वालिटी और विज्ञापन (Ads) का अंतर है, जैसे कि 1499 रुपए वाले प्लान में आपको कंटेंट एन्जॉय करते वक्त विज्ञापन परेशान नहीं करेंगे लेकिन मोबाइल और सुपर सब्सक्रिप्शन में आपको विज्ञापन देखने पड़ेंगे.

Advertisements
Advertisement