मुकेश खन्ना का बिहार पर तीखा हमला, बोले- नालंदा वाला राज्य अब नकलखोरी से बदनाम

समस्तीपुर : बच्चों के सबसे प्रिय टीवी सीरियल शक्तिमान में शक्तिमान और गंगाधर का किरदार निभाकर प्रसिद्धि होने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना पहुंचे समस्तीपुर. एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए राज्य की शिक्षा व्यवस्था और राजनीतिक हालात पर खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement

मुकेश खन्ना ने कहा की बिहार वही राज्य है जिसने नालंदा जैसे संस्थान दिए, आज वह राज्य नकल के लिए पूरे देश में बदनाम हो रहा है. खिड़कियों से नकल कराते अभिभावक राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. यह अत्यंत ही शर्मनाक है. उन्होंने शिक्षा को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा है कि अगर जितने मंदिर खुलते हैं, उतने स्कूल खुलें तो देश में शिक्षा की तस्वीर ही बदल जाएगी.

मुकेश खन्ना ने राज्य की राजनीति पर कहा कि बिहार की राजनीति अब भी लालू और आलू के इर्द-गिर्द घूम रही है. सड़कें नहीं बनीं, विकास ठप है. उन्होंने लालू यादव की उस टिप्पणी को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा. मुकेश खन्ना ने इसे अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना बताया है.

मुकेश खन्ना ने आगे कहा है कि आज भी बिहार की छवि कट्टा, बंदूक और गुंडागर्दी के रूप में बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता को अब समझदार बनना होगा. सही नेता चुनना ही बिहार को विकास की ओर ले जा सकता है. इस दौरान उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

Advertisements