Left Banner
Right Banner

भावुक मुकेश सहनी ने मीडिया से क्या कहा? पढ़िए इस खबर में…

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर के लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बार विकासशील इंसाफ पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या हुई है. मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या को लेकर के एक तरफ जहां बिहार की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, तो वहीं राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्ष जहां इस घटना को लेकर सरकार को आड़े हाथों ले रही है तो वहीं सत्ता पक्ष बैक फुट पर है और सरकार के तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है कि दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा.

मुकेश सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं बाहर था जब यह हुआ, मैं अभी पहुंचा हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है. राज्य के तमाम नेताओं से बातचीत हुई है और सभी ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि इसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें और दोषियों को सज़ा दी जाए… मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वे अपने स्तर से इस घटना को देख रहे हैं…”

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बिहार के दरभंगा स्थित उनके पुश्तैनी घर में धारदार हथियार से कर दी गई. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे लूट पाट के इरादे से की गई हत्या बता रही है.

इस पूरे मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई है. बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा है कि वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी जी के पिता की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं. मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं.

घटना की सूचना मिलते ही मैंने तत्काल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी से फोन पर बात की. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है.

मामले में राज्य सरकार की ओर से SIT टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पोस्ट किया है कि मुकेश साहनी जी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक, बिहार के पूर्व मंत्री और INDI गठबंधन के हमारे साथी श्री मुकेश सहनी जी के पिता श्री जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है.

मुकेश जी और उनके समस्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और इस निंदनीय अपराध की कड़ी भर्त्सना करता हूं.

बिहार सरकार से अपेक्षा है कि वो तुरंत कार्रवाई कर हत्यारों को कड़ी सज़ा दिलवाएं और सहनी परिवार को न्याय दिलाएं.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि

वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूँ.

शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है. निरंतर कह रहा हूँ कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है.

NDA सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है. हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते है लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा.

गौरतलब है कि जिस तरीके से बिहार में एक के बाद एक लगातार अपराधी घटनाएं घट रही है उसके बाद यह सवाल उठ रहा है की क्या बिहार में सब कुछ ठीक है? क्या बिहार में अब भी सुशासन बचा हुआ है? आम लोगों को छोड़िए अब खास लोग भी अपराधी और अपराध के शिकार हो रहे हैं.

Advertisements
Advertisement