गजब का घोटाला! हिमाचल में खच्चर ने कर दी 1.5 करोड़ की ढुलाई, BPL मालिक बना करोड़पति

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक खच्चर ने अपने मालिक को डेढ़ करोड़ से अधिक की कमाई करके दी है. कागजों में खच्चर से सरकारी सामान की ढुलाई की गई है. यह मामला चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल से सामने आया है. हर कोई हैरान है कि खच्चर ने ऐसे कौन से सामान की ढुलाई कर दी जिससे खच्चर मालिक करोड़पति बन गया.

Advertisement

ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी शिकायत

बीते 20 जनवरी को ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी कि ग्राम पंचायत सनवाल में पंचयात वेंडरों की आड़ में करोड़ों रुपये की धांधली हो रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पंचायत में वेंडरों के माध्यम से करोड़ों रुपये का गलत तरीके से लेन-देन हुआ है.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस ने खुलासा किया कि ग्राम पंचायत सनवाल में एक खच्चर के दम पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ढुलाई की गई है और इस ढुलान को करने वाला शख्स बीपीएल श्रेणी में आता है. संबंधित शख्स के पास केवल एक ही खच्चर है जिससे मालिक ने ढुलाई करके इतनी रकम कमाई है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि खच्चर मालिक के खाते में पहले ढुलाई की रकम डाली गई और बाद में खच्चर मालिक के बैंक खाते से इस राशि को पंचायत प्रतिनिधियों और उनके रिश्तेदारों के खातों में चेक व अन्य माध्यम से ट्रांसफर किया गया.

पुलिस अब इन पहलुओं पर कर रही जांच

पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि वेंडर ने ऐसे कौन से सामान की ढुलाई की है जिसका बिल डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का बना है और इतनी बड़ी राशि खच्चर मालिक ने जनप्रतिनिधियों के खाते में क्यों ट्रांसफर की? बता दें कि पंचायत में सामग्री ढुलान के लिए लिए वेंडर लगाए जाते हैं. इसके लिए सनवाल में खच्चर का वेंडर लगाया गया था. वेंडर के कई कार्यों में ढुलान के बिल लगाए गए, जिसके लिए सरकारी खाते से वेंडर को लाखों रुपये मिलते थे, लेकिन बिल अदायगी के बाद यह राशि वेंडर के खाते से पंचायत प्रतिनिधियों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती थी. बहरहाल पुलिस की छानबीन में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

Advertisements