Vayam Bharat

मुंबई: 263 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, ED ने जब्त किया IPS अधिकारी के पति का फ्लैट

ED ने 263 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स रिटर्न धोखाधड़ी मामले के आरोपी पुरुषोत्तम चव्हाण के मालाबार हिल्स इलाके में स्थित आलीशान फ्लैट को जब्त कर लिया है. वह मुंबई में तैनात एक IPS अधिकारी के पति हैं. उन्हें इस साल मई में ED ने मामले में गिरफ्तार किया था.

Advertisement

ED ने मामले में पुरुषोत्तम चव्हाण की गिरफ्तारी से पहले उनकी आईपीएस पत्नी के घर पर तलाशी के दौरान 150 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागजात बरामद किए थे. जांच के बाद पता चला कि उन्होंने बहुत सारे फर्जी दस्तावेज बनाए और राज्य सरकार की योजनाओं के जरिए TDR देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की.

ED ने इस पूरे मामले की जानकारी राज्य सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को दी थी. तलाशी के दौरान अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें मुंबई और ठाणे स्थित करीब 14 फ्लैट्स के दस्तावेज मिले थे. इनमें दो बड़े फ्लैट्स वर्ली में स्थित थे. इनके अलावा एजेंसी की टीम ने मुंबई और पुणे के TDR दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. सूत्रों ने बताया कि मिली संपत्ति की कीमत 150 करोड़ रुपये थी.

ED ने इस पूरे मामले की जानकारी राज्य सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को दी थी. तलाशी के दौरान अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें मुंबई और ठाणे स्थित करीब 14 फ्लैट्स के दस्तावेज मिले थे. इनमें दो बड़े फ्लैट्स वर्ली में स्थित थे. इनके अलावा एजेंसी की टीम ने मुंबई और पुणे के TDR दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. सूत्रों ने बताया कि मिली संपत्ति की कीमत 150 करोड़ रुपये थी.

संपत्ति के दस्तावेज कई अलग-अलग लोगों के नाम पर थे, लेकिन संदेह है कि यह संबंधित लोगों के नाम पर बनाई गई बेनामी संपत्ति हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि जब्त TDR दस्तावेज भी फर्जी निकले हैं. इसको लेकर संदेह है कि इनका इस्तेमाल संभावित खरीदारों के साथ ठगी करने के लिए किया गया था.

पुरुषोत्तम चव्हाण को PMLA के तहत इनकम टैक्स रिफंड धोखाधड़ी के मामले में 20 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए शख्स में तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण पाटिल और राजेश शेट्टी न्यायिक हिरासत में हैं और राजेश बृजलाल बत्रेजा ईडी की हिरासत में हैं.

Advertisements