NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 और आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने नितिन सप्रे, रामफुल चंद कनौजिया, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नितिन सप्रे और राम कनौजिया हैं, आरोपियों ने शूटर्स को तीन हथियार मुहैया कराए थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. सितंबर के मध्य में कर्जत में दो शूटर एक दिन के लिए दोनों मुख्य आरोपियों के साथ रुके भी थे, इस दौरान आरोपियों ने शूटर्स उन्होंने कुछ पैसे भी मुहैया कराए थे. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने हथियार चलाने का अभ्यास कहां किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी नितिन सप्रे को डोंबिवली से, रामफुल चंद कनौजिया को पनवेल से, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अंबरनाथ से गिरफ्तार किया गया है. नितिन सप्रे मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर के कॉन्टेक्ट में था. बहराइच के शूटर शिवकुमार और धर्मराज कुर्ला में किराए के घर में शिफ्ट होने से पहले कर्जत में एक कमरे में रुके थे.
तुर्की में बनी पिस्टल से किया गया मर्डर
पांचों आरोपियों को आज तड़के गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या में संभवतः तुर्की में बनी 7.62 एमएम की टिसास पिस्टल का इस्तेमाल किया गया. बता दें कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक कुल 9 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
पांचों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे
पीटीआई के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विशेष सूचना के आधार पर पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में अपराध शाखा द्वारा छापे मारे गए, जिसके बाद इन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के भी संपर्क में थे, उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या अब 9 हो गई है. आगे की जांच जारी है.