मुंबई: लाल बागचा राजा के पंडाल के बाहर हादसा… कार ने दो मासूमों को कुचला, एक की मौत

मुंबई में लालबागचा राजा के प्रवेश द्वार के पास भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 2 बच्चे कुचल गए. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. दरअसल, गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय उत्सव के बाद आज पूरा राज्य बप्पा को विदाई दे रहा है. इसी उत्साह में लालबागचा राजा के विसर्जन जुलूस के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है.

Advertisement1

लालबागचा राजा के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने दो बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में 2 वर्षीय चंद्रा वजंदर की मौत हो गई, जबकि उसका भाई 11 वर्षीय शैलू वजंदर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका परेल स्थित केईएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक की हो गई मौत

यह घटना आज तड़के करीब 3 से 4 बजे की है. जब दोनों बच्चे सड़क किनारे सो रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कुचल दिया और बिना कोई चिकित्सीय सहायता दिए मौके से फरार हो गया. इस मामले में कालाचौकी पुलिस स्टेशन में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान उसने घायल बच्चे सड़क पर ही कराहते रहे. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से भी जांच कर रही है. जांच में ये भी देखा जा रहा है कि हादसा लापरवाही से हुआ या कुछ और वजह रही.

विसर्जन के बीच कड़े इंतजाम

गणेश विसर्जन के दौरान मुंबई पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. यातायात को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जिससे जुलूस आसानी से निकल सके. इसके बावजूद ये दर्दनाक हादसा हो गया. वहीं लोग इस घटना से सन्न रह गए.

Advertisements
Advertisement