Vayam Bharat

मुंबई: अदाणी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अदाणी ने अपनी सफलता के बताए राज

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चैयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने आज टीचर्स डे के मौके पर मुंबई के जय हिंद कॉलेज के एक इवेंट में शामिल हुए. इस मौके पर गौतम अदाणी ने अपनी कामयाबी से जुड़े अनुभवों को साझा किया. इस स्पीच में गौतम अदाणी ने कहा कि “सफलता उन्हीं को मिलती है, जो सीमाओं को तोड़ने का साहस रखते हैं. मैंने 16 साल की उम्र में पहली बार सीमा तोड़ी थी, जब मैंने अहमदाबाद की पढ़ाई छोड़ मुंबई का रुख किया. लोग आज भी मुझसे पूछते हैं कि मैंने अहमदाबाद किसलिए छोड़ा? मेरे लिए मुंबई सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि मेरे कारोबार का ट्रेनिंग सेंटर बना. मैंने यहां बड़ी सोच रखना सीखा.” गौतम अदाणी ने अपने संबोधन में कारोबार और जीवन की चुनौतियों पर बात की.

Advertisement

अदाणी ने बताया कि 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ व्यापार की शुरुआत की. 1981 से 1991 के बीच उन्हें भारत के लाइसेंसिंग सिस्टम की चुनौतियों का अहसास हुआ और उन्हें लगा कि इसमें ढील देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद कई महत्वपूर्ण सुधार हुए, जिन्होंने भारत की प्रगति में मील का पत्थर साबित किया. मोदी सरकार के आने के दो साल के भीतर ही हमारा ग्रुप देश का सबसे बड़ा ट्रेडिंग संस्थान बन गया.”

गौतम अदाणी ने सफलता के अपने मंत्र साझा करते हुए कहा, “आप उसे ही साकार करते हैं… जैसा आपका सपना होता है.  जितनी बड़ी सीमा आप तोड़ते हैं…. आप उतना आगे बढ़ते हैं. हालात में कमी निकालना आसान है, लेकिन उसी कमी को सुधारना कठिन होता है. लेकिन जो इन चुनौतियों को पार करता है, वही सफलता हासिल करता है.”

अदाणी ने भविष्य के डिजिटल नेतृत्व में भारत की भूमिका पर भी चर्चा की और पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा, ” हमारा डिजिटल स्ट्रक्चर देखकर दुनिया भर को जलन हो सकती है… आने वाला भविष्य डिजिटल का है जिसका नेतृत्व भारत के हाथ में है.”

Advertisements