गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुए 10 दिवसीय गणेशोत्सव की धूम पूरे देश में है. लेकिन महाराष्ट्र में इस उत्सव की भव्यता देखते ही बन रही है. मुंबई, पुणे समेत राज्य के सभी हिस्सों में भक्तों ने गाजे-बाजे और ढोल-ताशों के बीच अपने प्रिय बप्पा का स्वागत किया. घरों, आवासीय परिसरों और सार्वजनिक पंडालों में गणपति बप्पा की स्थापना हुई. मुंबई का सबसे प्रसिद्ध गणपति पंडाल “लालबागचा राजा” इस बार भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पहले ही दिन दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां उमड़ पड़े.
लालबाग के राजा की पहली दान पेटी खोली गई तो भक्तों का अटूट विश्वास देखने को मिला. दान में अमेरिकन डॉलर का हार, करोड़ों रुपये और यहां तक कि क्रिकेट बैट भी शामिल रहे. यह श्रद्धा और विश्वास की अनोखी मिसाल है. सुबह से ही “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. लोग नाचते-गाते हुए छोटे, मध्यम और बड़े आकार की मूर्तियां अपने घरों और पंडालों में लेकर पहुंचे.
ये हस्तियां पहुंचेंगी दर्शन करने
आज फिल्मी सितारों और नामी हस्तियों का भी लालबाग के राजा के दर्शन के लिए आना तय है. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे. वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का परिवार भी पंडाल में दर्शन के लिए आ सकता है. हर साल की तरह इस बार भी बड़े कलाकार और नेता गणपति बप्पा के दरबार में शीश नवाते नजर आएंगे.
त्योहार के सुचारू और सुरक्षित आयोजन के लिए बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति ने सभी मंडलों से अपील की है कि आयोजन को अनुशासित रखा जाए और किसी भी तरह की राजनीति से दूर रखा जाए. समिति ने स्पष्ट किया है कि गणेशोत्सव केवल संस्कृति, परंपरा और भक्ति का पर्व है. इसी दिशा में मुंबई पुलिस ने भी व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. लगभग 17,600 जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा घुड़सवार पुलिस, बम निरोधक दस्ते, ड्रोन और श्वान दल भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा होंगे.
गणेश पंडालों में उमड़ रही भीड़
मुंबई के लालबागचा राजा के अलावा चिंचपोकली, गणेश गली और तेजुकाया जैसे अन्य लोकप्रिय पंडालों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं, किंग्स सर्किल स्थित जीएसबी सेवा मंडल अपने सोने-चांदी से सुसज्जित भव्य गणपति के लिए खास तौर पर जाना जाता है और इसे देश के सबसे समृद्ध मंडलों में गिना जाता है.