मुंबई होर्डिंग हादसा: कार्तिक आर्यन के अंकल-आंटी की हुई मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे कार्तिक

13 मई को मुंबई के घाटकोपर में बड़ा हादसा हुआ था. अचानक से आए तेज तूफान और बारिश की वजह से छेदा नगर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 74 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के परिवार को भी गम दिया है.

बुधवार को घटनास्थल से दो शवों को निकाला गया था. मालूम पड़ा कि हादसे में मृत ये दोनों लोग कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार थे. एक्टर गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार में भी गए थे. मृतक की शिनाख्त रिटायर्ड एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के जनरल मैनेजर मनोज चनसोरिया (Manoj Chansoria) और उनकी पत्नी अनीता के तौर पर हुई थी. दोनों रिश्ते में कार्तिक के अंकल-आंटी थे. इस घटना ने कार्तिक के परिवार को बड़ा दुख दिया है. उनकी फैमिली में गमगीन माहौल है. खबर सामने आने के बाद फैंस ने कार्तिक और उनके परिजनों को संवेदनाएं दी हैं.

हादसे वाली जगह पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है. जांच में पता चला कि ये होर्डिंग अवैध था. ये 15 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में लगा था. ये होर्डिंग करीब 250 टन का था. इस हादसे का मुख्य आरोपी भवेश भिंडे राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisements
Advertisement