मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को किया बाहर, अब क्वालिफायर-2 में पंजाब से टक्कर, सुदर्शन-सुंदर की पारी नाकाम 

प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 20 रनों से हरा दिया. 30 मई (शुक्रवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी.

अब क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी MI

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. वहीं गुजरात टाइटन्स टूर्नामेंट से आउट हो गई. क्वालिफायर-2 मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है. क्वालिफायर-2 मुकाबले की विजेता का फाइनल में सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 3 जून को होगा.

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान शुभंमन गिल (1) का विकेट गंवा दिया. शुभमन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने 64 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. कुसल मेंडिस 20 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की बॉल पर हिटविकेट आउट हुए.

यहां से साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने गुजरात टाइटन्स को मैच में वापस ला खड़ा किया. सुंदर-सुदर्शन की पार्टनरशिप को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा. वॉशिंगटन सुंदर 48 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए. सुंदर ने 24 गेंदों की पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए.

यहां से साई सुदर्शन पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वो तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. सुदर्शन ने 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 49 गेंदों पर 80 रन बनाए. सुदर्शन के आउट होने के समय गुजरात का स्कोर 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन था.

‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे शेरफेन रदरफोर्ड (24) ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें पवेलियन लौटा दिया. यहां से गुजरात टाइटन्स की जीत मुश्किल हो गई. आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 24 रन बनाने थे, लेकिन ‘इम्पैक्ट सब’ अश्विनी कुमार ने उस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और शाहरुख खान (13 रन) का विकेट भी झटका.

गुजरात टाइटन्स का स्कोरकार्ड: (208/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन

साई सुदर्शन बोल्ड रिचर्ड ग्लीसन 80

शुभमन गिल LBW ट्रेंट बोल्ट 1

कुसल मेंडिस हिटविकेट, बोल्ड मिचेल सेंटनर 20

वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड जसप्रीत बुमराह 48

शेरफेन रदरफोर्ड कैच तिलक वर्मा, बोल्ड ट्रेंट बोल्ट 24

राहुल तेवतिया नाबाद 16*

शाहरुख खान कैच सूर्यकुमार यादव, बोल्ड अश्विनी कुमार 13

राशिद खान नाबाद 0*

विकेट पतन: 3-1 (शुभमन गिल, 0.4 ओवर), 67-2 (कुसल मेंडिस, 6.2 ओवर), 151-3 (वॉशिंगटन सुंदर, 13.4 ओवर), 170-4 (साई सुदर्शन, 15.4 ओवर), 193-5 (शेरफेन रदरफोर्ड, 18.1 ओवर), 208-6 (शाहरुख खान, 19.4 ओवर).

रोहित शर्मा ने खेली यादगार पारी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए. मुंबई की शुरुआत काफी जबरदस्त रही. जॉनी बेयरस्टो और रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप की. हालांकि इस पार्टनरशिप के दौरान रोहित शर्मा को दो जीवनदान भी मिले. पहले गेराल्ड कोएट्जी और फिर कुसल मेंडिस ने उनका कैच टपकाया. आर. साई किशोर ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. बेयरस्टो ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 22 बॉल पर 47 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के कुछ देर बाद रोहित शर्मा ने 28 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

इस दौरान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप हुई. सूर्यकुमार 33 रन बनाकर आर. साई किशोर का शिकार बने. सूर्यकुमार ने अपनी इनिंग्स में तीन छ्क्के के अलावा एक चौका लगाया. सूर्यकुमार के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा के आउट होने के चलते ये पार्टनरशिप टूटी.

रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल रहे. रोहित को प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया. रोहित के बाद तिलक वर्मा (25 रन) भी चलते बने, जिनका शिकार मोहम्मद सिराज ने किया. नमन धीर (9) कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या (22*) ने आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़कर मुंबई को 225 रनों के पार पहुंचा दिया. गुजरात की ओर से आर. साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को भी एक सफलता हाथ लगी.

मुंबई इंडियंस का स्कोरकार्ड: (228/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन

रोहित शर्मा कैच राशिद खान, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 81

जॉनी बेयरस्टो कैच गेराल्ड कोएट्जी, बोल्ड आर. साई किशोर 47

सूर्यकुमार यादव कैच वॉशिंगटन सुंदर, बोल्ड आर. साई किशोर 33

तिलक वर्मा कैच कुसल मेंडिस, बोल्ड मोहम्मद सिराज 25

हार्दिक पंड्या नाबाद 22*

नमन धीर कैच राशिद खान, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 9

मिचेल सेंटनर नाबाद 0*

विकेट पतन: 84-1 (जॉनी बेयरस्टो, 7.2 ओवर), 143-2 (सूर्यकुमार यादव, 12.6 ओवर), 186-3 (रोहित शर्मा, 16.4 ओवर), 194-4 (तिलक वर्मा, 17.2 ओवर), 206-5 (नमन धीर, 18.4 ओवर).

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इम्पैक्ट सब: शेरफेन रदरफोर्ड

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन.

इम्पैक्ट सब: अश्विनी कुमार

गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 8 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स को 5 मैचों में जीत मिली. जबकि 3 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस विजेता बनी. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच जो दो मुकाबले खेले गए, उसमें गुजरात गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की थी.

गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस H2H

कुल IPL मैच: 8

गुजरात ने जीते: 5

मुंबई ने जीते: 3

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जनत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलंका.

Advertisements
Advertisement