मुंबई इंडियंस ने लगातार 2 मैच में हार के बाद आईपीएल 2025 में वापसी की उम्मीद जगाई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई ने अपने तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी. अब टीम का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है. इस बीच मुंबई इंडियंस को स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ी खबर मिली है. इस खबर से मुंबई इंडियंस और इसके फैंस की खुशी बढ़नी तय है. माना जा रहा है कि बुमराह अगले कुछ दिनों में ही टीम के साथ लौट सकते हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ की चोट उभरने के बाद से ही भारतीय टीम के स्टार पेसर बुमराह क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. इसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे. इसके बाद से ही बुमराह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) की मेडिकल टीम की निगरानी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे हैं. हाल ही में बुमराह को बेंगलुरु स्थिति COE में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया था. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बुमराह को मेडिकल तौर पर तो फिट घोषित किया जा चुका था लेकिन उनके बॉलिंग वर्कलोड को धीरे-धीरे बढ़ाने के कारण हरी झंडी नहीं मिली थी.
इस मैच से लौट सकते हैं बुमराह
अब ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि बुमराह अब आखिरी दौर के फिटनेस टेस्ट के करीब हैं. अगले कुछ दिनों में COE में उनका ये फिटनेस टेस्ट होगा, जिसमें पूरी क्षमता से गेंदबाजी करते हुए उनके वर्कलोड को जांचा जाएगा. बुमराह की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वो वापसी के करीब नजर आ रहे हैं. हालांकि, वो मुंबई के कम से कम 2 मैच मिस करेंगे, जिसमें पहला लखनऊ के खिलाफ 4 अप्रैल को होने वाला मुकाबला और फिर 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अगला मैच शामिल है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं. अगर इस मैच में भी नहीं तो फिर 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो फिर से मैदान में दिख सकते हैं.
जल्दबाजी के मूड में नहीं बुमराह
हालांकि, BCCI के अलावा खुद बुमराह किसी भी तरह की जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं और पूरी तरह सुनिश्चित होकर ही लौटना चाहते हैं. इसकी वजह आईपीएल के बाद होने वाला इंग्लैंड दौरा है, जहां टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में बुमराह ही टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे और वो टीम की कमान संभालते हुए भी दिख सकते हैं. जहां तक मुंबई इंडियंस की बात है तो बुमराह की गैरहाजिरी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के अलावा मुंबई ने युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार को भी मौका दिया था, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में प्रभावित किया था.