mumbai: शेयर बाजार में घाटे से परेशान युवक ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

मुंबई के उपनगर भांडुप से गुरुवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां शेयर बाजार में पैसे गंवाने से परेशान एक 38 साल के शख्स ने खुद को गोली मार ली. यह घटना शाम करीब 4:30 बजे की है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल शख्स का नाम मनोज चंद्रकांत भोसले है, जो पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में हुए नुकसान को लेकर तनाव में था. घटना के समय वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एमएचएडीए कॉलोनी, सुभाष नगर स्थित अपने फ्लैट लौट रहे थे.

खुद को गोली मारकर खुदकुश का प्रयास

घर की सीढ़ियों पर पहुंचते ही उन्होंने अचानक रुककर पिस्तौल से खुद पर गोली चला दी. गोली उनके गले के पास लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है और प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या की कोशिश जैसा लग रहा है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि उनके पास पिस्तौल कहां से आई और क्या वह लाइसेंसी थी. मौके पर मौजूद परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement