Left Banner
Right Banner

मुंबई: ट्यूशन टीचर को FB पर दोस्ती पड़ी भारी, गिफ्ट का झांसा देकर और खुद को पायलट बताकर ठग ने ट्रांसफर करा लिए ₹8 लाख

मुंबई में एक ट्यूशन टीचर महिला के साथ ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि यहां 68 साल की महिला को एक जालसाज ने फेसबुक (Facebook) पर रिक्वेस्ट भेजकर बातों में फंसाया और गिफ्ट के नाम पर 8 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. जालसाजी करने वाले ने खुद को एक इंटरनेशनल एयरलाइन का पायलट बताकर फेसबुक पर महिला से दोस्ती की थी.

एजेंसी के अनुसार, महिला ने गुरुवार को माहिम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उसने कहा कि उसे 12 मई को फेसबुक पर ‘देव पटेल’ नाम के एक व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे एक्सेप्ट कर लिया था. इसके बाद वह चैट करने लगा. उस व्यक्ति ने चैट में कहा कि वह ब्रिटिश एयरवेज का पायलट है. चैट पर उससे बातें होने लगीं. कुछ दिनों बाद उसने कहा कि मेरे लिए उसने एक गिफ्ट भेजा है.

पीड़िता ने कहा कि 30 मई को मेरे पास एक कॉल आया. दूसरी तरफ से कोई महिला बात कर रही थी, उसने खुद का परिचय ‘दिल्ली कस्टम्स से दीक्षिता अरोड़ा’ के रूप में दिया. उसने कहा कि दुबई से आपके नाम पर एक पार्सल आया है, लेकिन उसे लेने के लिए उसे 70,000 रुपये जमा करने होंगे.

इस पर पीड़िता ने तुरंत UPI के जरिए 70,000 रुपये भेज दिए. इसके बाद उसे बताया गया कि पार्सल में 80 ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग हैं, जो अवैध रूप से भेजे गए हैं और उसे 2.95 लाख रुपये और देने होंगे, नहीं तो क्राइम ब्रांच उसे अरेस्ट कर लेगी. इस बात पर महिला डर गई और उसने फिर से पैसे भेज दिए. महिला को लगातार धमकियां दी जा रही थीं.

पुलिस ने बताया कि 1 से 10 जून के बीच पीड़ित महिला ने लगभग 8.15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस बीच उसके फेसबुक फ्रेंड, जिसने खुद को पायलट बताया था, उसने भी कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. तब उसे समझ में आया कि उसके साथ ठगी की गई है. इस पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement