धमतरी जिले की मूल निवासी गुन कवाड़ (21 साल) सांसारिक जीवन का त्याग कर साध्वी जीवन अपनाएंगी। उनका दीक्षा समारोह 9 अगस्त को राजस्थान के देशनोक में आचार्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज के सान्निध्य में होगा।
गुन कवाड़ कोंडागांव के रहने वाले मोहनलाल कोटडिया की नातीन हैं और रिंकू कवाड़, ऋषि कवाड़ की पुत्री हैं। गुन ने बचपन से ही धर्म और ध्यान को अपने जीवन में स्थान दिया। नाना-नानी और माता-पिता के मार्गदर्शन में वह धर्म से जुड़ी।
जिले में चल रहा चातुर्मास
वर्तमान में कोंडागांव में आचार्य रामलाल जी के आज्ञानुवर्ती साध्वीगण का चातुर्मास चल रहा है। इनमें श्रुतशिला जी, जिनेन्द्र श्री जी, प्रतीक्षा श्री जी और सुपदम श्री जी शामिल हैं। जैन समाज प्रवचन और उपासना का लाभ ले रहा है।
समाज के अध्यक्ष हरीश गोलछा और वरिष्ठ सदस्य विजय लाल कोटडिया ने दीक्षा को मोक्ष मार्ग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में जैन समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
समाज ने दिया बेटी को आशीर्वाद
जैन समाज ने मुमुक्षु गुन जी के साध्वी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। समाज ने उन्हें तप-त्याग के रास्ते पर दृढ़ रहने का आशीर्वाद दिया। इनमें शांति लाल सुराना, मांगी सुराना, उत्तम कोटडिया, महेन्द्र सुराना समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।