बिग बॉस 18 के विनर और फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर विवादों में हैं. मुनव्वर फारुकी पर महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय के लोगों के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगा है, जिस वजह से कोंकणी समुदाय मुनव्वर का विरोध कर रहा है. कॉमेडियन को चेतावनी दी गई कि वो अपने अपशब्दों के लिए जल्द से जल्द माफी मांगे वरना उन्हें ‘रौंद दिया जाएगा’. पूरे विवाद के बाद अब मुनव्वर ने आखिर अपने शब्दों के लिए माफी मांगी है.
दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर ने पिछले हफ्ते एक शो किया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय पर एक टिप्पणी की थी और अपशब्द का प्रयोग किया था (मुन्नवर ने कहा था कि यह कोंकणी लोग **** बनाते हैं). कोंकणी समुदाय के लिए मुनव्वर ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उसपर विवाद हो गया. मुनव्वर पर कोंकणी समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के नेता, विधायक और मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी, सदा सरवणकर के बेटे समाधान सरवणकर जो खुद भी एक पार्षद रह चुके हैं, उन्होंने एक ट्वीट करके कहा है कि जो भी मुनव्वर की पिटाई करेगा उसको वो 1 लाख रुपये का इनाम देंगे.
जर ह्याने कोकणी माणसांची माफी नाही मागितली तर हा पाकिस्थान प्रेमी मुनावर जिथे दिसेल तिथे त्याला तुडवणार 😡 कोकणी माणूस कसा तुडवतो हे याला समजून दे 😡 याला जो तुडवेल त्याला एक लाखाचे बक्षीस 😡 येवो कोकण आपलंच असा 🙏
असे म्हणून स्वागत करणाऱ्या कोकणी माणसांबद्दल हे उपरे ही भाषा… pic.twitter.com/9u9XjDteL2— Samadhan Sarvankar (@samadhan234) August 12, 2024
समाधान सरवणकर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘पाकिस्तान प्रेमी मुनव्वर ने अगर कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो वह जहां दिखेगा उसकी पिटाई करेंगे और जो इसको पिटेगा उसे वह 1 लाख रुपये का इनाम देंगे.’
वहीं, दूसरी और BJP नेता नितेश राणे का भी मुनव्वर पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने मुनव्वर पर भड़कते हुए कहा- ‘तुम जैसे हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. यह कोंकण के लोगों के लिए अपशब्द कह रहा है. अगर माफी नहीं मांगी, तो पाकिस्तान भेजने में वक्त नहीं लगाएंगे.’
या हिरव्या सापाला घरी जाऊन कोकणातले लोक कशी असतात हे सांगायला लागेल..
मग stand up पण मालवणीत सुरू करेल ! @munawar0018 pic.twitter.com/T38WtVrzo9— Nitesh Rane (@NiteshNRane) August 12, 2024
इस पूरे विवाद के बाद मुनव्वर ने एक वीडियो शेयर करके अपने शब्दों के लिए माफी मांगी है. मुनव्वर ने कहा- ‘कुछ वक्त पहले एक शो हुआ था, जिसमें क्राउड वर्क हुआ था, ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था. उस दौरान कोंकण को लेकर बात निकली, लेकिन उसको थोड़ा गलत समझा गया. कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकणी समुदाय के बारे में कुछ गलत बोला है. उनका मजाक उड़ाया है तो ऐसा नहीं था. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.’
‘वो क्राउड वर्क था. बातचीत में मेरे मुंह से वो चीज निकली. लेकिन मैंने देखा कि कुछ लोगों का दिल दुखा है. मेरा काम हंसाना है इसलिए मैं नहीं चाहता किसी का भी दिल दुखे. मैं दिल से माफी मांगना चाहूंगा. जिनको भी बुरा लगा उनको सॉरी.’
कोकणावर खूप खूप प्रेम आणि माझी माफी❤️ pic.twitter.com/pUSPYuZ9Kf
— munawar faruqui (@munawar0018) August 12, 2024
‘उस शो पर भी सब लोग थे. मराठी थे, हिंदू थे, मुस्लिम थे सभी लोग थे. लेकिन जब इंटरनेट पर इस तरह की चीजें सामने आती हैं तो पता चलता है. मेरा किसी का दिल दुखाने का इरादा नहीं था. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. जय हिंद…जय महाराष्ट्र.’
बता दें कि इससे पहले भी कई बार मुनव्वर के जोक्स पर विवाद हो चुका है. साल 2021 में मुनव्वर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था. उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित कमेंट किए थे. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.