पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ मुनव्वर फारूकी का गाना, इस दिन देख सकेंगे पहली झलक…

मुनव्वर फारूकी लंबे समय से अपकमिंग सॉन्ग वीडियो ‘हवा बनके’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. इसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस किंजा हाशमी नजर आने वाली हैं. अब मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है और टीजर की रिलीज डेट बताई है.

‘हवा बनके’ गाने को रीतो रीबा और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने मिलकर आवाज दी है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसका टीजर 1 फरवरी की सुबह 11 बजे सामने आएगा. इसे आप प्ले डीएमएफ यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे. अभी इस सॉन्ग वीडियो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

कहां हुई है शूटिंग?

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुनव्वर फारूकी और किंजा हाशमी साथ नजर आए थे. हालांकि, वीडियो वायरल होने तक दोनों ने अपने गाने का ऐलान नहीं किया था. एक रेडिट यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि किंजा और मुनव्वर नेपाल में इस गाने की शूटिंग कर रहे हैं

21 जनवरी को किंजा और मुनव्वर ने पहली बार एक साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों मजाक मस्ती करते दिखे. उसके बाद ये क्लियर हुआ कि दोनों एक साथ काम कर रहे हैं. वहीं अब दोनों पोस्टर शेयर करते हुए टीजर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

किंजा हाशमी के टीवी ड्रामे

किंजा हाशमी पाकिस्तानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने साल 2014 में टीवी ड्रामा ‘अधूरा मिलन’ से करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने ‘मोहब्बत तुमसे नफरत तुमसे’, ‘तुमसे कहना था’, ‘हकीकत’ जैसे टीवी ड्रामे में काम किया. वो ‘बारवां खिलाड़ी’, ‘इश्क तमाशा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं.

वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 98 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. मुनव्वर फारूकी संग ‘हवा बनके’ गाने से पहले वो पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर फरहान सईद के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखी हैं. गाने का नाम है ‘ख्वाबीदा’. ये गाना 31 जनवरी को रिलीज किया गया है.

Advertisements
Advertisement