लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया हाउस अरेस्ट, वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की आशंका के चलते हुई कार्रवाई 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने घर में नजरबंद कर लिया है. यह कार्रवाई वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर की गई है.

Advertisement

लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की आशंका के चलते यूपी पुलिस ने अलर्ट पर है. हर तरफ निगरानी की जा रही है. इसी वजह से इस बिल का विरोध करने वाले लोगों पर पुलिस की खास नजर है.

जानकारी के अनुसार, वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर ही पुलिस ने मरहूम शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया है. उनके आवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

Advertisements