मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विभागीय गतिविधियों और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने और बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी के संबंध में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने भौतिक सत्यापन के लिए आवश्यक निर्देश दिए, ताकि किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने जोर दिया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी सत्यापन शासन का महत्वपूर्ण और प्राथमिकता वाला कार्य है, जिससे खेत की वास्तविक फसल की जानकारी मिलेगी।
कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी सत्यापन की सभी प्रक्रियाओं को व्यवस्थित तरीके से करने और एग्रीस्टैक पोर्टल के बारे में सही और सटीक जानकारी रखने को कहा। उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे और सामान्य गिरदावरी के अंतर और डिजिटल सर्वे से होने वाले फायदों की भी जानकारी ली।
समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
इसके अलावा ग्राम सभाओं में उन सभी किसानों की सूचना पंचायत भवन में चस्पा करने और विशेष ग्राम सभाओं में पढ़ने के निर्देश दिए, जिनका एग्रीस्टैक पंजीकरण हो चुका है और जिनकी जमीनों के फॉर्म आईडी पंजीकृत हैं।
खाद की समस्या पर जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को समय-सीमा में पूरा करने के लिए भी कहा।
राजस्व मामले निराकरण करने के निर्देश
राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लंबित मामलों में प्रगति लाने और भूमि आवंटन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ’90 प्लस शिक्षा गुणवत्ता अभियान’ की समीक्षा करते हुए स्कूलों में बेहतर क्रियान्वयन और परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के निर्देश दिए।
ट्रांसफार्मर के नाम पर पैसे लेने पर होगी कार्रवाई
विद्युत विभाग को अघोषित बिजली कटौती कम करने और आवश्यक स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि ट्रांसफार्मर के नाम पर पैसे लेने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गौ सेवा संकल्प अभियान के तहत गायों के संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।